Naraj pati ko manane ke 10 tarika:शादी से पहले लोग काफी कसमे वादे निभाने का सोचते है । कुछ लोग सात जन्म तक निभाने का सोचते है । अगर आप भी इस में से एक है तो आप से कभी न कभी लगती होती है । जिस के कारण अगर आप का पति गुस्सा हो गया तो आप को तरीका बताते है । उसे मानाने का ।

2गिफ्ट दे । 3 सरप्राइज ।4डेट फिक्स करे ।5घर को डेकोरेट करे ।6 उस के मेल फ्रेंड को बुलाये ।7 फूल दे । 8 वेकेशन प्लान करे ।9 खाना अच्छा बनाये । 10 उस का काम करे । 

1 SORRY बोले ।

लाडइ हुए आप से इस लिए आप के पति गुस्सा हुए होंगे । अगर आप के बात से आप के पति गुस्सा हुए है । और काफी हर्ट हुए है तो आप को SORRY बोल देना चाहिए ।

सॉरी बोलने से न कोई बड़ा हुआ न कोई छोटा होता है । अगर आप की गलती है तो बिना सोचे समझे आप को SORRY बोल देना चाहिए ।

2 सरप्राइज ।

कुछ लोग को सरप्राइज काफी पसन् होता है । अगर आप के भी पति को सरप्राइज पसंद है । तो आप को अपने पति के साथ सरप्राइज देना चाहिए । इस से आप के पति का मूड अच्छा होगा ।

3 गिफ्ट दे ।

किसी किसी लोग को गिफ्ट काफी पसंद होता है । अगर आप के भी पति को गिफ्ट पसंद है तो उसे इसी भी चीज का जरुरत हो । जैसे की वॉलेट , कोई इलेक्ट्रॉनिक्स का कोई सामान का जरुरत हो तो आप उस को गिफ्ट पैक कर के दे । इस से उसे अच्छा लगेगा वैसे किसी को भी गिफ्ट पैक किया अच्छा लगता है । गिफ्ट जब पैक करे तो इस में सॉरी का कार्ड लगा दे । इस से आप के पति को अच्छा लगेगा ।

4डेट फिक्स करे ।

डेट पे जाना सब को अच्छा लगता है । खास कर अगर आप की शादी हो गई है तो आप के पति को डेट पे जाना अच्छा लगता है । अगर आप के भी पति गुस्सा है तो आप एक अच्छी सी डेट प्लान करे जहाँ SORRY मैसेज लिखे । इस से आप का पति को अच्छा लगेगा । हो सके तो फूल का भी सजा वट करे अगर आप के पति को अच्छा लगता है तो इस से उस को और अच्छा लगेगा और वो आप को माफ़ कर देंगे ।

5 घर को डेकोरेट करे ।

कुछ लोग को देकरशन अच्छा लगता है । अगर आप के पति को डेकोरेशन अच्छा लगता है और वो ऑफिस गए है तो आप आप उस के एब्सेंस में घर को सजाये ।

घर को अच्छे से सजाये खास कर गुलाब क फूल से और मोमबत्ती से और खुद भी तैयार रहे इस से आप के पति को अच्छा लगेगा और उसका मूड भी अच्छा हो जायेगा । और वो आप को माफ़ कर देंगे ।

6 उस के मेल फ्रेंड को बुलाये

हर एक लड़का का मेल फ्रेंड होता है जिस से उसका दोस्ती काफी अच्छा होता है । अगर आप उस के फ्रेंड को बुलाये । जिस के साथ वो पार्ट कर सके । और वो अच्छा महसूस करेंगे । खास कर भाई वाली पार्टी वो काफी पसंद करते है । जब मेल फ्रेंड आये तो थोड़ा सा small पार्टी रख दे घर पे जिस से आप के पति को अच्छा लगेगा । और उसका का गुस्सा कम हो जायेगा ।

7 फूल दे ।

कुछ लोग को फूल काफी पसंद होता है । खास कर गुलाब का फूल सब को पसंद होता है । और गुलाब का भूल प्यार का निशानी होता है । गुलाब का फूल सब को अच्छा लगता है । खास कर लाल रंग का गुलाब का फूल काफी अच्छा होता है। जो प्यार का निशाना है ।

8 वेकेशन प्लान करे ।

कुछ लोग को वेकेशन पे जाना अच्छा लगता । लेकिन ऑफिस के कारण लोग घूमने नहीं जाते है । अगर आप के भी पति कही घूमने जाने का सोच रहे है और नहीं जा प् रहे है । उस के लिए आप छुट्टी प्लान करिये । और साथ में जाये अगर आप के पति को एडवेंचर पसंद है तो उस ट्रिप में एडवेंचर ऐड करे । इस से उस को अच्छा लगेगा ।

9 खाना अच्छा बनाये ।

किसी किसी लोग को घर का बना खाना बहुत अच्छा है । अगर आप के भी पति को घर का खाना अच्छा लगता है । तो आप को घर में कुछ स्पेशल बनाना चाहिए । जो उसे पसंद है वो बनाये । अच्छे से घर पर डिनर टेबल को सजाये । साथ ही फूल से भी सजाये और मोमबत्ती से जिस से उसे अच्छा लगेगा । जैसे की आप को पता ही हर मर्द का दिल का रास्ता पेट से हो कर गुजरता है । अच्छा खाना खिलाये और गुस्सा को संत करवाए ।

10 उस का काम करे । 

अगर आप के पति आप से गुस्सा है । तो आप को उस के छोटे मोठे काम करना चाहिए । जैसे ऑफिस जाते वक्त घड़ी ,वॉलेट देना ।पानी गिलास देना खाने समय ।

Categories: Life

0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *