मैं एक software developer हूँ। अभी मैं एक MNC कंपनी चेन्नई  में कार्यत हूँ। मुझे सॉफ्टवेयर का ट्रेनिंग अहमदाबाद में मिला था जहाँ मुझे  GR  बने का मौका मिला।

और  मुझे  काफी  ख़ुशी  हुआ  था जब  GR बने का मौका मिला।आज भी वो दिन याद जब सुबह उठ कर ऑफिस जाना होता था क्योकि उस समय GR थे तो मुझे सुबह-सुबह उठ कर  ऑफिस जाना होता था।

सुबह  5 :30  उठना होता था।  Honestly  आप को बता दे  तैयार  होने  में  मुझे काफी ठंड लगता था क्योकि कि चेन्नई  से थे और वहाँ बिलकुल  ठण्ड नहीं होती है।

लेकिन  अहमदाबाद में तो काफी ठण्ड था । ठण्ड  के मौसम  के वजय  से  अहमदाबाद  में लाइफ  का  कुछ अलग experience था।

वहाँ का खास बात ये था वहाँ खाना बहुत अच्छा मिलता था आज भी वहाँ मिलता होगा। मुझे वहाँ का सबसे से ज्यादा अच्छा लगता था तो वो पोहा था।

कभी भी पोहा खाने को  तैयार रहते थे चाहे Morning होता था या Evening लेकिन दुःख बात तो ये था केवल Morning नास्ता में पोहा मिलता था।

मेरा Morning अहमदाबाद  में  काफी अच्छा होआ करता था क्यो मुझे काफी  सवेरे ऑफिस जाना होता है। आज वो दिन याद है। कभी -कभी canteen में अकेले हुआ करते थे अपने चाय के साथ। Morning first Tea अकेले हि लिया करते थे।

अब वो बात नहीं अभी के समय में Badly  allergies से परेशान हूँ जिस के वजय से दूध वाला चाय नहीं पीते है केवल ग्रीन Tea पीते है और Boil किया हुआ खाना खाते है। NO spicy FOOD .Really miss tea every day 

फिर बाद में अपने  मित्रो और मित्रानिओ के साथ चाय पीते थे। बस उस  10 मिनट  ब्रेक में काफी enjoy करते थे।   काफी लम्बी कतार होती थी जिस के वजय कतार में रहना होता था। 

अगर कोई friend उस कतार में चाय केमशीन पास नजदीक दिख जाता था उस समय ऐसा लगता था जंग जित लिए (HMMM)  क्यो कि उस दोस्त को चाय कप दे देते थे और  बोलते थे मेरा भी चाय ले लेना। फिर लुक करने वक्त same फार्मूला इस्तेमाल करते थे जैसे हि किसी फ्रेंड को कतार में देखते थे। 

Dinner करने के लिए अधिकांश हमलोग नाजगीक के किसी धाबा पे जाया करते थे। लेकिन Morning के समय  चेन्नई का DOSA और EDLY को काफी मिस करते थे।  

एक सबसे यादगार  पल भी मेरे कैमरा में कैद हुआ जब अहमदाबाद हम लोग का Team पंहुचा उस के 2 सप्ता बाद मेरा बिर्थ Day था।  9 फरवरी को मेरा Birth फर्स्ट था हमलोग के Team में। मेरे Team के लोगो ने Cake arrange किये फिर क्या हम काटे।

लेकिन जब मुझे सब ने तैयार होने बोला तो मुझे लगा कि मेरा Birth day सेलिब्रेट होगा लेकिन मुझे किसी ने नहीं बताया। फिर मुझे आ कर एक फ्रैंड बोले। Just get ready और कहाँ गया हम लोग कही जायेगे।

फिर क्या तैयार हो गए। इतनी जल्दी थी जाने का कि जब सूट पहने तो टाई कोई और लगा लिए सूट कोई और था। इतना जल्दी था कि शूज भी नहीं पहने चपल मैं हि चले लगे।

आप समझ सकते सूट पहने हुए थे और टाई लगा हुआ था। और चपल में थे क्या हि लुक लग रहा होगा। बाद मैं देखे जब  शाम में फोटो देखने लगे। जब फ्रेंड ने बोला फोटो भेजने तो नीचे का फोटो को क्रॉप करना परा। (HMMM)

जब लंच का समय आता था तो Rashm और white Rice को मिस करते थे। लेकिन तंदूरी रोटी  पनीर का सब्जी लंच में मिल जाता था जिस से Rashm और White Rice को मिस नहीं करते थे। 

एक  सबसे अच्छा Moment हुआ और दुःख जब सब को अपने जगह जाना हुआ प्रोजेक्ट मिलने के बाद सब लोग को  काफी दुःख हुआ जब एक दूसरे को अलविदा कहना पड़ा। लेकिन वहाँ इतने अच्छे दोस्त मिले कि आज भी बहुत सारे दोस्त दोस्त एक दूसरे के contact में है। 

फिर समय  आया फेयरवेल का जहाँ हमलोग ने खूब मस्ती किया। हर स्टेट का गाना बजा और हमलोग हर  बिट पे   डांस किये। फिर खाने का समय आया और हमलोग जैम कर खाये। उस पार्टी में ड्रेस code भी था। 

लेकिन लिखना काफी पसंद था मुझे काफी समय से। आप को बता दे कि मैं कविता लिखने  काफी पसंद है।  और एक  नॉवल भी लिख रहे है। जो आप जल्द हि मेरे दूसरे वेबसाइट में पढ़ेगे।

मैंने अपना पढ़ाई चेन्नई से किये  है और मैंने Engineering इंजीनियरिंग Sathybama यूनिवर्सिटी चेन्नई से complete किये है। 

Let discuss about my skills..मैंने  Software का कुछ भाषा सीखा  है। उसका लिस्ट आप निचे देखे। 

  1. C :C हमलोग के syllabus में था। ये भाषा हमलोग को college के 2nd Semester में सीखना था। लाइफ में फर्स्ट टाइम software language यही सीखे थे। जब सिख रहे थे तो काफी अच्छा लगा सिखने में। 
  2. C++ :ये भाषा 3rd Semester  में सीखना था। C और C++  काफी Similar भाषा है। इस लिए C++ भाषा सीखना आसान था। 
  3. Java :Last Semester में सीखा। जब off -campus इंटरव्यू attend करना शुरू किया। जब First MNC कंपनी में जॉब लगा। इस MNC कंपनी में Java में training मिला और काम करने का मौका भी। 
  4. SQL:SQL भी सीखे। अगर आप SQL का basic सीखना चाहते है। तो “w3schools ” से जरूर सीखे। यहाँ से अगर आप basic सिख लगे तो आप खुद  से भी Mini प्रोजेक्ट create कर सकते है। SQL मुझे  MNC कंपनी में फिर से सिखने को मिला और काम करने का मौका। 
  5. HTML:HTML भाषा मैंने Youtube के Video से सीखा। w3schools से पहले Basic सीखे। मेरे career में इस भाषा का काफी support रहा है। खुद का भी कई प्रोजेक्ट क्रिएट किये इस भाषा से। MNC में इस भाषा भी काम किये। 
  6. CSS:इस भाषा का BASIC भी W3Shools से सीखे है। आप भी सिख सकते है। MNC कंपनी में इस प्रोजेट पे काम किये। 
  7. Javascript: Javascript का  भी Basic  w3 school  सीखे है। MNC में काम करने मौका मिला इस भाषा पे भी। 
  8. Python :Python का Basic Youtube से सीखे है। इस भाषा को Detail में सिखने के लिए मैंने Training लिया Besant Technology Chennai . Traning के बाद यहाँ certificate भी दिया गया।बहुत सारे Mini प्रोजेक्ट Create किये। लेकिन अभी तक किसी MNC कंपनी में इस प्रोजेक्ट पे काम नहीं किये। 
  9. Angular9 :ये भाषा भी Youtube से सीखे। MNC कंपनी में भी traning मिल रहा है। इस भाषा सिखने के लिए। अभी Present में इसी भाषा पे काम कर रहे है। 

चलिए आप को बताते है। मेरे लाइफ का सबसे से अच्छा और बुरा दौर भी कह सकते है। जब  फुटबॉल खेला करते थे। जूनियर टीम का कैप्टन थे और स्टेट लेवल पे खेला करते थे।

मेरे Team में मेरे काफी सीनियर Footboller फुटबॉलर था फिर भी मुझे उस टीम का कैप्टन बनाया गया। आप सोच रहे होगे क्यो मुझे कैप्टन बना दिया गया। उस के पीछे भी कारण। सबसे पहला कारण ये था।

काफी अच्छा फुटबॉल खेलते थे इस लिए बनाया गया। फुटबॉल में cutting काफी अच्छा करते थे अगर बॉल मिल जाता था तो Maximum टाइम goal मार हि लेते थे।

मेरे इतना अच्छा फुटबॉल खेलने का कारण ये था। कि मेरे फादर फुटबॉल खेलते है जिस वजय से मुझे इतना अच्छा से फुटबॉल खेलने आया।

Cutting करने कैसे सीखे आप को बताते है। मुझे मेरे Father से special training मिलता था। कुछ दुरी पे इट रख दिया करते थे फिर टाइम देख कर उसी distance से फुटबॉल को निकला करते थे speed में। 

Daily सुबह -सुबह प्रैक्टिस करने जाते थे कभी -कभी Evening में भी प्रैक्टिस किया करते थे। मेरा career का ग्राफ Tan   थीटा ग्राफ के तरह Positive  Y में भाग रहा था। 

अचानक खेल में प्रैक्टिस के दौरान मुझ सर में बुरे तरीके से मुझे चोट लग फिर उस  बाद मेरे बुर दिन शुरू हो गया। मुझे काफी सर दर होने लगा जिस के वजय से मुझे फुटबॉल खेलना कम करना पारा।

फिर मेरा एक  छोटा  सा सर्जरी हुआ और डॉक्टर के लगती के वजय से सर्जरी के दौरान काफी ब्लड निकल गया। उस के बाद तो सर्जरी  बाद एक  सप्ता तक किसी से बात नहीं कर पाए।

जो मेरा सर्जरी हुआ था । उस में लोग एक दिन बाद हि चलना शुरू कर देते है। लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ था। आज भी मुझे वो बुरे टाइम याद है। फिर उस के बाद तो मेरा लाइफ हि change हो गया।

मुझे और सर दर्द होने लगा। कभी भी कही भी बेहोश हो जाते थे। काफी डॉक्टर दिखाया फिर भी ठीक नहीं हुआ। फिर GLOBAL हॉस्पिटल (Chennai ) में एक बहुत अच्छे डॉक्टर से मिले। 

जिस ने काफी टेस्ट लिखा जिस में से एक सिटीस्किन भी था। उस रिपोर्ट के आने के बाद तो मेरी लाइफ काफी change हो गया। उस रिपोर्ट में ये आया था मेरे Head का नस dry हो रहा था। जो आगे चल कर कुछ नया बीमारी का रूप लेने वाला था। 

लेकिन वो डॉक्टर इतने अच्छे थे कि काफी मेरे family को उन से support मिला। वो डॉक्टर ने मेरे Family को अपना पर्सनल नंबर भी शेयर किये। मुझे ठीक करने के लिए। 

डॉक्टर का नाम डॉक्टर दिनेश नायक था। 2  से 3 साल उनके contact में रहे और दवा खाया और ठीक हो गए। लेकिन फुटवॉल खेलना छोड़ना पड़ा। आज भी वो बात लिखते हुअ वो बुरे दिन का डर याद है। 

आज भी गेम  उतना  हि पसंद  है।  जितना  बचपन  में  था।  बैडमिंटन डेली खेलना पसंद करते है।  For online earn please visit here https://www.hindiblogse.com/