Girl friend se breakup ke 10 tarike:कभी कभी आप को लगता है । आप अपने टाइप के लोग से डेट नहीं करते है । जिस के कारण आप को काफी परेशानी होता है ।
कभी कभी आप का सोच अलग होता है । कभी कभी आप का पर्सनालिटी अलग होता है । कभी कभी आप दोनों में कम्पेटिबिलिटी सही नहीं होता है । आप को अपने गर्ल फ्रेंड से जिस के कारण झगड़ा होता है । ऐसे में आप सोचते है । आप का ब्रेकअप हो जाये ।
Girl friend se breakup ke 10 tarike kya kya hai
1 इग्नोर करे ।
अगर आप अपने गर्ल फ्रेंड से ब्रेक करना चाहते है । क्यों की आप का कम्पेटिबिलिटी सही नहीं है तो आप को उस से परेशानी या झगड़ा होता है । तो आप ब्रेकअप करना चाहते है ।
तो सबसे पहले आप अपने गर्ल फ्रेंड को इग्नोर करना शुरू करिये । जब वो आप की गर्ल फ्रेंड होगी तो आप उसे काफी अटेंशन दे रहे होंगे वो देना बंद करिये ।
2 फ़ोन कॉल इग्नोर ।
गर्ल फ्रेंड है । तो वो केयर करेगी तो पक्का वो आप को कॉल करेगी । कभी सुबह कभी शाम कोई – कोई काफी बात करता है फ़ोन पे अपनी गर्ल फ्रेंड से अगर आप भी फ़ोन पे घंटो बात करते है ।
तो आप को उसका फ़ोन कॉल इग्नोर करना चाहिए । क्योकि आप उस से ब्रेकअप करना चाहते है । उसे इस बात का एहसास होना चाहिए की आप उस से बात नहीं करना चाहते है ।
3 एक साथ पार्टी इग्नोर करे ।
जब कोई लड़की आप की गर्ल फ्रेंड है तो वो आप के साथ पार्टी में जाएगी । चाहे वो आप की फ्रेंड की पार्टी होगा है । और आप के क्लोज फॅमिली फ्रेंड जिस में आप अपने फ्रेंड के साथ पार्ट में जाते है ।
कुछ लोग पार्टी में बिना गर्ल फ्रेंड का जाना नहीं चाहते है । अगर आप भी उन में से ही एक है तो आप को गर्ल फ्रेंड के साथ पार्टी में जाना बंद करना चाहिए ।
4 एक साथ मूवी देखना इग्नोर करे ।
एंटरटेनमेंट सब को चाहिए । मूवी एक बहुत बड़ा जरिया है एंटरटेनमेंट का । खास कर मेट्रो सिटी में अगर कोई मूवी देखने जाये और उस की गर्ल फ्रेंड है तो जरूर मूवी देखने जाते है । और एक खास समय होता है जो आप अपने गर्ल फ्रेंड के साथ बिताते है ।
खास कर शनिवार और रविवार काफी खास समय होता है । जिसे लोग अपने गर्ल फ्रेंड के साथ बिताना पसंद करते है । वो समय कुछ लोग मूवी देख कर बिताना चाहते है । अगर आप ऐसा कर रहे तो आप को मूवी देखना इग्नोर करना चाहिए । इस से आप के बिच थोड़ा दुरी बढ़ेगी और आप को अलग होने में मदद मिलेगा ।
5 एक साथ घूमना इग्नोर करे ।
कुछ लोग गर्लफ्रेंड के साथ घूमना काफी पसंद करते है । कुछ लोग टूरिस्ट प्लेस पे जाना पसंद करते है । वो क्वालिटी समय बिताना पसंद करते है । अगर आप भी ऐसा कर रहे तो आप को साथ घूमना इग्नोर करना चाहिए ।
6 मैसेज इग्नोर करे
मेमैसेज ! आज कल के समय में बहुत बड़ा कन्वर्सेशन होता है । खास कर हर apps में और सोशल मीडिया में चाट का ऑप्शन रहता है ।लोग चाट के माध्यम से अपने दिल का हाल बताते है । कभी कभी लोग काफी समय तक चाट पे ही बात करते है । कुछ लोग तो chat करते करते प्यार हो जाता है ।
आप भी chat प्रेमी है और अपने गर्लफ्रेंड से बात करते है तो आप को chat का इग्नोर करना चाहिए ।
7 सोशल मीडिया पे लाइक इग्नोर करे
अभी के समय लग-भाग 80 to 90% लोग सोसाइल मीडिया पे है । फेमस सोशल मीडिया फेसबुक ,इंस्टाग्राम ,ट्विटर है । जिस में लोग रहते है । जिस पे लोग अपना फोटो अपलोड करते है ।
कुछ लोग विडिओ भी अपलोड करते है । फिर आप का जो फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड है उसे लाइक करता है । अगर आप भी अपने गर्ल फ्रेंड की फोटो या वीडियो लाइक कर रहे है तो उसे बंद कीजिये । इस से उसे ऐसा महसूस होगा । आप उस के विडिओ और फोटो में इंटरेस्ट लेना बंद कर रहे है ।
8 सोशल मीडिया पे फॉलो न करे ।
सोशल मीडिया पे आप भी है और आप की गर्ल फ्रेंड भी आप उसे फॉलो न करे ऐसा होता नहीं है । अगर आप अपने गर्ल फ्रेंड को सोशल मीडिया पे फॉलो कर रहे है तो उसे सोशल मीडिया पे फॉलो न करे ।
इस से ऐसा लगेगा आप उस के किसी भी चीज में इंटरेस्ट लेना पसंद नहीं करते है । और आप लोग के बिच दुरी बढ़ेगी जिस से आप को ब्रेकअप करने में आसान होगा ।
9 उस के साथ लंच लेना बंद करे ।
खास कर लोग लांच लेना पसंद करते है । खास कर जब आप की गर्ल फ्रेंड कॉलेज में हो या ऑफिस में हो तो आप साथ में लांच जरूर करते होंगे ।
कॉलेज हो या ऑफिस गर्ल फ्रेंड के साथ खाना खाने का समय खास होता है । और लोग साथ में खाना खाते है । अगर आप भी अपने गर्ल फ्रेंड के साथ लंच ले रहे है तो आप को लंच लेना बंद करना चाहिए । इस से आप के बिच दुरी आएगी जिस से आप को ब्रेकअप करने में आसान होगा ।
10 लोग के सामने बात न करे ।
कुछ लोग काफी केयरिंग होते है । जिस के कारण अपने गर्ल फ्रेंड का वो लोग के सामने काफी खास ध्यान रखते है । उसे लोग के बिच खास महसूस करवाते है । अगर आप अपने गर्ल फ्रेंड का ऐसे ख्याल रख रहे तो आप उस का ख्याल रखना छोड़ दीजिये । उसे एहसास दिलाये की आप उस से दूर जाना चाहते है ।
11 इमोटीनल अटैचमेंट कम करे ।
कुछ लोग अपने गर्ल फ्रेंड से काफी इमोशनल अटैच होते है । हर एक छोटी छोटी बातो में शामिल होते है । अगर आप भी शामिल है तो आप को अलग होना चाहिए ।
0 Comments