Chane ke kheti kaise karen:चना भारत में काफी लोग पसंद करते है । चना का बहुत कुछ में इस्तेमाल किया जाता है । चना का दाल होता है । चना का बेसन होता है ।
और सब से ज्यादा और फेमस खाना चना का होता है वो चना का छोला होता है । चना का खेती भारत में उतर प्रदेश ,मध्य प्रदेश राजस्थान ,बिहार ,में किया है । इस में भरपूर प्रोटीन पाया जाता है जो स्वाथ्य के लिए लाफ दायक होता है ।
Chane ke kheti kaise karen in hindi
चने की बुआई कैसे करे ।
जब चने की बुआई करते है तो बीज की मात्रा प्रति हैक्टर 50 से 60 किलोग्राम होना चाहिए । चना का अलग -अलग प्रकार का होता है । तो काबुली चना का दर प्रति हैक्टर 80 से 90 किलोग्राम होता है । चना की बुआई करते समय चना का जमीन से गहराई 5 से 6 सेमि होनी चाहिए ।
चने का बुआई कब करे । Chane ke kheti kaise karen
चने के बुआई खास कर गर्म और ठण्ड दोनों मौसम में किया जाता है । सितमबर से नंबर तक आप कर सकते है । दिसम्बर के 2 वीक तक आप को इस की खेती कर लेनी चाहिए ।
चने के खड़ -पतवार कैसे मारे । Chane ke kheti kaise karen
जब आप चने की बुआई करते है तो उस के 30 दिन बाद आप इसे हाथ से भी निकल सकते है । और दूसरी बार आप इसे 60 दिन बाद निकाल सकते है । अगर थोड़ा सा ही खेती करते है तो ये सही है ही रहेगा आप खुद से ही निकल ले ।
जो आप के स्वाथ्य के लिए भी लाभ दायक होगा । इस के खड पतवार पेंडीमिथलीन से भी ख़त्म किया जाता है । जो की रासानिक दवा है इसे कण्ट्रोल करने के लिए ।
चने में कितना पानी देना चाहिए । Chane ke kheti kaise karen
ये आप पे निर्भर करता है । आप इस में बुआई के बाद पानी डालना चाहते है या पहले । आप पहले भी पानी डाल सकते है ।
- चना लगाने से पहले आप खेत में पानी डाले
- ३० से ४० दिन के बाद आप पानी डाले
- जब चना का दाना आना शुरू हो जाये तब डाले
चने का हेक्टर में उत्पन कैसे होता है ।
प्रति हेक्टर 30 से 40 किवंटल हो जाट है ।
कैसा उर्वरक डाले ।
अगर आप घर का खाद बना रहे है । तो इस से आप का खेत का अनाज अच्छा होगा । और आप के स्वाथ्य के लिए भी लाभ दायक होगा ।
25 से 35 टन गोबर का खाद डाल खेत में । जब आप खेत की जोताई कर रहे है उस से पहले खेत में गोबर डाले फिर जोताई करे । इस से गोबर मिट्टी में अच्छा से मिलेगा और हर एक पौधा को उर्वर अच्छे से प्रदान होगा ।
चने की बुआई का समय ।
चने की खेती आप सितमबर से ले कर दिसम्बर के अंत के 2 सप्ताह तक आप खेती कर सकते है ।
चने की फसल कितने दिन की होती है ।
130 से 135 के अनंदर हो जाता है ।
चने कितने प्रकार के होते है ।
चने दो प्रकार के होते है । एक देशी चना दूसरा काबुली चना ।
चने की कटाई कब करे ।
चने की कटाई समय पे होना चाहिए । जब चने की फुलिया लाल और भूरे हो जाये पाक कर तभी कटे चने को ।
चने को कैसे स्टोर करे ।
चने को अच्छे से सूखा कर रख दे । फिर इसे रखे इस से आप का चना सही रहेगा और कीड़ा भी नहीं लगेगा । बिच – बिच में आप एक बार फिर से धुप लगा दे । जैसे की 3 से 4 माह के अंदर आप धुप लगा दे इस से आप का चना सही रहेगा ।
इसे भी पढ़े ।Ghar par palak ugaye ka 10 asan tarika kya haiSahjan khane ke faydeshakarkand ke 10 fayde
1 Comment
ultrafast · January 1, 2024 at 12:30 pm
ultrafast xyandanxvurulmus.kC2goP0tyhkO